हरियाणा में कर्फ्यू की सीमा बढ़ाने की अफवाहों का गृहमंत्री ने दिया जवाब, बोल…

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा

चंडीगढ़, 24अप्रैल। कोरोना को कहर को देखते हुए हरियाणा सरकार भी सख्त कदम उठा रही है। सीएम खट्टर और गृह मंत्री अनिल विज द्वारा बड़ा फैसला लेते हुए बाजार और दुकानों को 6 बजे तक बंद करने के आदेश दिया था। लेकिन ऐसी अफवाहें आई कि हरियाणा में कर्फ्यू की समय सीमा बढा दी गई है, जिसे लेकर अनिल विज ने स्पष्ट किया है कि यह गलत है। कर्फ्यू रात्रि 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक ही है। विज ने कहा कि केवल भीड़ वाले इलाकों में दुकानें रोजाना सांय 6 बजे से बंद होंगी ।

हरियाण में कोरोना की रफ्तार को देखते हुए स्कूल, बाजार और दुकानों पर सरकार द्वारा सख्ती की जा रही है।

इसके साथ ही यदि कोई व्यक्ति किसी भी प्रकार का कार्यक्रम करता है तो उसे पहले स्थानीय एसडीएम की स्वीकृति लेनी होगी। इसके लिए इंडोर के लिए 50 लोगों, आउटडोर के लिए 200 लोगों की मंजूरी मिलेगी। कोविड के नियमों का पालन करना होगा। इसके साथ ही रात्रि कर्फ्यू 10 बजे से सुबह 5 तक रहेगा।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.