समग्र समाचार सेवा
जयपुर, 24अप्रैल। कोरोना जैसी महामारी के बीच ऑक्सजीन की कमी औऱ वैक्सीनेशन को लेकर कांग्रेस भाजपा के बीच चल रही लगातार बयानबाजी चल रही है जिसे देखकर पुर्व सीएम नाराज दिख रही है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा है कि कोविड के समय राजनीति नहीं, राज्य नीति पर चलना होगा। तो आओ साथ चलें। कोविड के कारण देश ही नहीं, हमारा प्रदेश भी संकट से गुज़र रहा है। ऐसी स्थिति में डरने की नहीं, सावधानी बरतने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि अगर हम स्वेच्छा से घर पर रहते हैं तो इसका फ़ायदा परिवार को ही नहीं पूरे प्रदेश को होगा। मास्क पहनोगे और हाथ धोओगे तो इसका लाभ भी सबको मिलेगा।
बता दें कि 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को फ्री वैक्सीन की मांग को लेकर कल से भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ गहलोत सरकार पर निशाना साध रहे हैं।
वसुंधरा राजे का यह बयान लीक से हटकर आया है। मुख्यमंत्री ने मिनी लॉकडाउन से पहले पिछले दिनों सभी दलों के नेताओं, धर्मगुरुओं से चर्चा की थी, उस वक्त राजे उसमें शामिल नहीं हुईं थीं। उस दिन भाजपा नेताओं ने कोविड में सरकार के साथ होने और इसे लेकर सियासी बयानबाजी नहीं करने की बात कही थी। उस दिन के बाद फिर से कोरोना वैक्सीन, ऑक्सीजन और रेमडेसिवर की कमी को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच जुबानी जंग जारी है।