समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 25अप्रैल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस)के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले ने लोगों से विनाशकारी और भारत विरोधी ताकतों की साजिशों से सावधान रहने की अपील की है। उन्होंने कोरोना की दूसरी लहर से सावधान रहने की अपील की है और कहा कि यह ऐसा समय है जब ऐसे हालात का फायदा उठाकर विरोधी दल नकारात्मकता और अविश्वास का माहौल बना सकते हैं .
आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले ने संगठन के स्वयंसेवकों, सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं से आगे आकर वर्तमान चुनौतियों का समाधान निकालने को कहा। होसबले ने मीडिया समेत समाज के सभी वर्गों से समाज में सकारात्मकता, उम्मीद और विश्वास का माहौल बनाए रखने में योगदान देने का अनुरोध भी किया। उन्होंने कहा, ‘जो लोग इंटरनेट मीडिया पर सक्रिय हैं, उन्हें ज्यादा संयमित और सतर्क रहना और सकारात्मक विचार बनाए रखना है।
It's also possible that anti-India forces in the society can take advantage of these adverse circumstances to create an atmosphere of negativity&mistrust in the country. People should be cautious of the conspiracies of these destructive forces: Dattatreya Hosabale, Gen Secy, RSS
— ANI (@ANI) April 24, 2021
होसबले ने कहा, ‘विकट से विकट संकट से निपटने की हमारी क्षमता से दुनिया परिचित है। हमारा दृढ़ता से मानना है कि आत्मसंयम और आपसी सहयोग के साथ धैर्य और अपना मनोबल ऊंचा रखकर हम निश्चित रूप से इस हालात से पार पा लेंगे।’
सरकार्यवाह ने मास्क पहनने, स्वच्छता का ध्यान रखने, शारीरिक दूरी का पालन करने, आयुर्वेदिक काढ़े का सेवन करने, भाप लेने और टीकाकरण के प्रति जागरूकता फैलाने की अपील भी की।