समग्र समाचार सेवा
प्रयागराज, 26अप्रैल। कार्यवाहक चीफ जस्टिस संजय यादव ने आदेश जारी करते हुए बताया कि इलाहाबाद हाईकोर्ट व लखनऊ बेंच में आज अदालतें नहीं बैठी। सुप्रीम कोर्ट के जज एम एम शांतनागोदार के निधन के चलते हाईकोर्ट में अवकाश किया गया था। इलाहाबाद हाईकोर्ट में 26 अप्रैल यानि आज लिस्टेड सभी मुकदमों को निरस्त कर दिया गया है।
अब सभी प्रकार के मुकदमे 10, 11 व 12 मई को सुने जायेंगे। 26 अप्रैल को सुने जाने वाले 30 मुकदमे 10 मई को सुने जायेंगे, अन्य 30 मुकदमे 11 मई और बचे मुकदमों की सुनवाई 12 मई को होगी। 10,11 और 12 मई को लिस्टेड मुकदमे अब 17, 18 और 19 मई को सुने जायेंगे।