अंकिता लोखंडे ने शेयर की बैकलेस गाउन में लेटेस्ट फोटोशुट की तस्वीरें, सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई एक्ट्रेस

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 27अप्रैल। पवित्र रिश्ता फेम और स्व सुशांत सिंह की एक्स गर्ल फ्रेंड आजकल अपने लेटेस्ट फोटोशुट के कारण सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहती है। एक बार अंकिता ने अपने हॉट और ग्लैमरस अवतार वाली तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। कोरोना जैसी वैश्विक महामरी के समय अंकिता के इस फोटोशुट और उनके बोल्ड अवतार पर उनके फैंस तारिफ़ भी कर रहे है तो कोई उन्हें ट्रोल भी कर रहा है।
Priti Rishta Fame and late Sushant Singh's X Girl Friend are in a lot of buzz on social media today due to their latest photoshoot. Once Ankita has shared her hot and glamorous avatar pictures on social media.अंकिता ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वो न्यूड कलर का बैकलेस और हाई स्लिट शिमरी गाउन पहने हुए है।

अंकिता के फैन्स जहां एक तरफ उनकी स्टाइल और उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं वहीं ट्रोलर्स भी इन तस्वीरों पर निशाना साध रहे हैं। एक ट्रोल ने लिखा- ‘अश्लील लोखंडे’ तो दूसरे यूजर ने लिखा- ‘यहां लोग मर रहे हैं तुम लोग का फैशन कम नहीं हो रहा’।

Priti Rishta Fame and late Sushant Singh's X Girl Friend are in a lot of buzz on social media today due to their latest photoshoot. Once Ankita has shared her hot and glamorous avatar pictures on social media.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.