समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 27अप्रैल। हर साल चैत्र मास के शुक्ल पक्ष पूर्णिमा को हनुमान जयंती मनाई जाती है। इस साल 27 अप्रैल, मंगलवार को हनुमान जयंती मनाई जा रही है। कहते बजरंग बली की विधि विधान से पूजा करने से भक्तों के सारे कष्ट दूर होते है।
इस दौरान हनुमान जी की पूजा के साथ भगवान राम की पूजा करनी चाहिए। इस दिन शनिदेव की पूजा भी की जाती है।
कैसे करें हनुमान जी का पूजन
हनुमान जी को केसरी रंग भाता है। इसलिए उनकी पूजा में केसरी रंग का अधिक प्रयोग होगा। साफ लाल कपड़ा बिछाएं. हनुमान जी के साथ श्री राम जी का चित्र रखें। हनुमान जी को लाल सिंदूर और चोला अर्पित करें। पहले भगवान राम का पूजन करें. उन्हें फूल, फल आदि अर्पित करें।
इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें। हनुमान जी को फूल, मिठाई अर्पित करें।
हनुमान जी को खुश करने के लिए चमेली के तेल का उपयोग करें। उन्हें चमेली का तेल अर्पित करें और जीवन से सभी कष्ट दूर करने की प्रार्थना करें।
हनुमान जी की पूजा लाल सिंदूर से की जाए तो हर बिगड़ा काम बन जाता है। कहा जाता है राम जी की लम्बी उम्र के लिए एक बार हनुमान जी अपने पूरे शरीर पर सिंदूर चढ़ा लिया था और इसी कारण उन्हें और उनके भक्तो को सिंदूर चढ़ाना बहुत अच्छा लगता है, जिसे चोला कहते है।
आज सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय का समय : 05:44 ए एम
सूर्यास्त का समय : 06:54 पी एम
चंद्रोदय का समय: 07:16 पी एम
चंद्रास्त का समय : 05:53 ए एम
आज का वार : मंगलवार
आज का पक्ष : शुक्ल पक्ष
आज का शुभ मुहूर्त-
अभिजीत मुहूर्त 11:53 am से 12:45 pm तक रहेगा. अमृत काल 12:26 pm से 01:50 pm तक रहेगा.