समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 28अप्रैल। देश में कोरोना दिन-प्रति और भयावह होता जा रहा है। देश में कोरोना से जान गंवाने वालों लोगों की संख्या बढ़कर भी 2 लाख के पार पहुंच गई है और आज बुधवार को एक बार फिर कोरोना ने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़कर बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना से लगभग रिकॉर्ड 3300 लोगों की जान गई और करीब 3.61 लाख से ज्यादा नए केस सामने आए।
ऐसा पहली बार हुआ है, जब कोरोना से एक दिन में इतने लोगों की मौत हुई है और इतने नए केस सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,60,960 नए मामले सामने औए और इस दौरान 3293 लोगों की मौत हो गई।
सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 66 हजार से ज्यादा मामले सामने आए और इस दौरान 895 लोगों की मौत हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सूबे में पिछले एक दिन में 66,358 संक्रमित मिले हैं और 895 लोगों की मौत हो गई. अच्छी बात ये है कि इतने ही समय में 67,752 लोग संक्रमण से उबर गए. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार नए मामलों के साथ महाराष्ट्र में अब संक्रमितों का आंकड़ा 44,10,085 पर पहुंच गया है. सरकार ने बताया कि मौजद समय में 42 लाख से ज्यादा लोग होम क्वारंटाइन हैं और करीब तीस हजार लोग संस्थागत क्वारंटाइन हैं. इसके अलावा राज्य में 6,72,434 एक्टिव केस हैं।