समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 30अप्रैल। देश कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। तेजी से बढ़ते COVID-19 मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई है। जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की जाएगी। यह बैठक डिजिटल माध्यम से होगी, जिसमें मंत्रिपरिषद के सदस्यों के अलावा केंद्र सरकार के शीर्ष अधिकारी भी शामिल हो सकते हैं। बता दें कि देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान यह केंद्रीय मंत्रिपरिषद की पहली बैठक होगी।
