केरल की पिनराई विजयन सरकार राज्य में लगाया फुल लॉकडाउन, 8मई से 16 मई तक रहेंगी पाबंदिया

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
तिरुवनंतपुरम, 6मई। केरल की पिनराई विजयन सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में 8 मई से लेकर 16 मई तक फुल लॉकडाउन लगाने का ऐलान कर दिया है।

बता दें कि दक्षिण भारत में कोरोना ने एक बार फिर तेजी से रफ्तार पकड़ ली है. दक्षिण भारत के सिर्फ चार राज्यों से पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,37,579 नए केस सामने आए हैं और वहीं 656 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है।

कर्नाटक में 50 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. पिछले साल महामारी की शुरुआत के बाद से कर्नाटक में बुधवार को एक ही दिन में संक्रमण व मौत के सर्वाधिक मामले दर्ज किए गए हैं. कर्नाटक में बीते 24 घंटों में कोरोना के 50,112 नए मामले दर्ज किए गए. इसके अलावा इस दौरान 26,841 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं जबकि 346 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।

बेंगलुरुमें भी 24 घंटे में 23 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं। कर्नाटक में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 17,41,046 तक पहुंच गई। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 346 मरीजों की मौत के बाद प्रदेश में इस घातक वायरस के चलते जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 16,884 हो गई है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.