वयोवृद्ध पत्रकार पेंशन योजना एवं पत्रकार कल्याण कोष समिति का गठन, वरिष्ठ पत्रकार रमेश पहाड़ी जी, योगेश भट्ट जी, त्रिलोक चन्द्र भट्ट जी व बीना उपाध्याय सदस्य नामित

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा

देहरादून, 9मई।
सूचना निदेशालय ( उत्तराखंड शासन) द्वारा आगामी दो वर्षों के लिए वयोवृद्ध पत्रकार पेंशन योजना एवं पत्रकार कल्याण कोष समिति का गठन कर दिया है, जिसमें वरिष्ठ पत्रकार रमेश पहाड़ी, सम्पादक अनिकेत साप्ताहिक, त्रिलोक चन्द्र भट्ट (हरिद्वार) , श योगेश भट्ट व बीना उपाध्याय (देहरादून) को बतौर सदस्य नामित किया गया है। जिनका कार्यकाल आगामी दो वर्ष रहेगा । उक्त समिति में सदस्य नामित होने पर उत्तराखंड पत्रकार संयुक्त संघर्ष समिति की संयोजन समिति ने हर्ष प्रकट करते हुए चारो वरिष्ठ पत्रकार साथियों का स्वागत किया है ।

समिति के संयोजक मनमोहन लखेड़ा व डॉ. वी डी शर्मा ने समिति में नामित सदस्यों से पत्रकारों के लंबित पेंशन व मेडिकल क्लेम व मृतक आश्रित प्रकरणों के निस्तारण कराने का आग्रह किया है । लम्बित नियमावली संशोधन पर पुनर्विचार व नियमो को उदार बनाये जाने की दिशा में कार्य करने पर भी आग्रह किया । पेंशन कम से कम 15 हजार प्रतिमाह कराने पर भी निर्णय कराये ।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.