जुआ खेलने वालों के खिलाफ टिहरी पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 5 जुआरी गिरफ्तार

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
मसूरी, 10मई। जनपद टिहरी गढ़वाल में थाना कैम्पटी द्वारा श्रीमती तृप्ति भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में बड़ी कार्यवाही को अन्जाम दिया है। बता दें कि एसएसपी टिहरी ने सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में प्रत्येक अपराध एवं घटना पर सतर्क दृष्टि रखने तथा त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देश दिया है। जिसका अनुपालन करते हुए थाना कैम्पटी पुलिस ने श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी टिहरी के पर्यवेक्षण में मुखबिर की सूचना पर 05 व्यक्तियों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया है। उक्त सभी व्यक्ति कोविङ दिशा-निर्देशों की अवहेलना करते हुये बिना मास्क व बिना सोशल डिस्टेंसिंग के ताश के पत्तों के साथ जुआ खेल रहे थे। तलाशी में उक्त अभियुक्तगण से एक ताश की गड्डी (52 पत्तों) के अलावा करीब 50 हजार रूपये की राशि भी बरामदगी हुई है, जिस पर थाना कैम्पटी पर अभियुक्तगणों के विरुद्ध जुआ अधिनियम तथा महामारी अधिनियम एवं अन्य सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
अभियुक्त की निशानदेही
मुकेश बर्त्वाल पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी ग्राम भटोली, थाना कैम्पटी, टिहरी गढवाल, नीरज राणा पुत्र श्री बच्चन सिंह निवासी ग्राम बनोगी, थाना कैम्पटी, टिहरी गढवाल,अजय रावत पुत्र श्री चतर सिंह रावत निवासी ग्राम भेडियाना, थाना कैम्पटी गढवाल। दीपक रावत पुत्र श्री गुड्डु रावत निवासी ग्राम भेडियाना, थाना कैम्पटी गढवाल। वीरेन्द्र रावत पुत्र श्री संतराम सिंह रावत निवासी ग्राम भेडियाना, कैम्पटी गढवाल

पुलिस टीम विवरण- उपनिरीक्षक हाकम सिंह, प्रभारी चौकी नैनबाग, थाना कैम्पटी, टिहरी गढवाल है। कानि0 शीशपाल सिंह, थाना कैम्पटी, टिहरी गढवाल, कानि0 गजेन्द्र मलिक, थाना कैम्पटी, टिहरी गढवाल, कानि0 उपेन्द्र भण्डारी, , थाना कैम्पटी, टिहरी गढवाल, कानि0 दिग्पाल सिंह , थाना कैम्पटी, टिहरी गढवाल।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.