समग्र समाचार सेवा
वाशिंगटन, 11मई। सारी दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ जंग में लड़ रहा है जिसके तहत वैक्सीनेश का कार्यक्रम भी शुरू कर दिया है। जहां एक तरफ अभी अन्य देशों में 18 से उपर के लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन किया जा रहा है वहीं कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में अमेरिका ने एक अहम सफलता हासिल करते हुए 12 से 15 साल के बच्चों का भी वैक्सीनेशन शुरू करने का ऐलान किया है। जी हां अमेरिका के फूड और ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर (FDA) ने 12 से 15 साल के किशोरों को लगाए जाने वाले कोरोना के टीके को मंजूरी दे दी है। एफडीए ने इस टीके की आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी है।
Pfizer-BioNTech ने इस टीके को मंजूरी देने के लिए एफडीए से अनुरोध किया था। इस मंजूरी के बाद अमेरिका के मिडिल स्कूल के बच्चों को ये टीके लगाए जाएंगे, जिससे कि वे कोरोना के संक्रमण से बच सकें।
बता दें कि अमेरिका में इस वैक्सीन को पहले से ही 16 साल से अधिक उम्र के लोगों दी जा रही है। इस वैक्सीन के भी दो डोज दिए जाने है।
इस वैक्सीन को विकसित करने वाली कंपनियों ने मार्च महीने में दावा किया था कि 2000 से अधिक किशोरों पर इसका परीक्षण किया गया था। परीक्षण में इसे 100 फीसदी प्रभावी पाया गया।
गौरतलब है कि भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की 17 करोड़ खुराकें देकर भारत ने दुनिया में सबसे तेजी से टीकाकरण किया है। जबकि इस आंकड़े तक पहुंचने में चीन को 119 दिन और अमेरिका को 115 दिन लगे। भारत ने 114 दिन में ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया।