समग्र समाचार सेवा
बिस्सर, 11 मई। कामधेनु गोधाम एवं आरोग्य संस्थान द्वारा मंगलवार दिनांक 11 मई 2021 को सभी के शीघ्र अच्छे स्वास्थ्य की कामना के लिए हवन का आयोजन किया गया ।
क्रमश: श्री प्रेम प्रकाश गुप्ता जी, कामधेनु आरोग्य संस्थान के फाउंडर ट्रस्टी, डॉ पवन कुमार जी प्रसिद्ध गो भक्त एवं सदस्य एच. पी. एस. सी. के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की भगवान से कामना की । इसके अतिरिक्त कोरोना वैश्विक महामारी से ग्रसित सभी जनों के लिए स्वास्थ्य की कामना की गई ।
दिवंगत आत्मा श्रीमती दर्शना देवी ट्रस्टी कामधेनु गोधाम एवं धर्मपत्नी श्री हंसराज जिंदल जी चीका,
श्री बृजेश गुप्ता जी, दिल्ली, सचिव कामधेनु आरोग्य संस्थान, श्री ओमप्रकाश जिंदल जी B/O श्री पवन जिंदल जी, मार्गदर्शक, कामधेनु आरोग्य संस्थान एवं हरियाणा प्रांत के संघचालक(RSS), श्री आर. के. गुप्ता जी, IRS(R.) एवं प्रसिद्ध समाज सेवी F/O श्री दिनेश गुप्ता जी, वरिष्ट उपाध्यक्ष, कामधेनु आरोग्य संस्थान को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
इसके अतिरिक्त वैश्विक महामारी मे जितनी भी आत्माएं ब्रह्मलीन हुई है उनको भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
कार्यक्रम का आयोजन कोरोना निर्देशों का पालन करते हुए किया गया इसलिए संस्थान से जुड़े अनेक लोगों ने अपने घर से ही Facebook Live के माध्यम से हवन मे भाग लिया । कार्यक्रम डॉ एस. पी. गुप्ता जी एवं श्रीमती शशि गुप्ता जी द्वारा किया गया । साथ ही भगवान एवं गौ माता से कोरोना वायरस को समाप्त करने के लिए यज्ञ रूप भगवान को आहुति अर्पित की गई ।
हवन संस्थान मे ही बनने वाले गौ आधारित पदार्थों जैसे गोकाष्ठ, घी, हवन सामग्री, समिधा एवं गो कंडों से किया गया एवं सभी से अपील की गई कि वे भी अपने अपने घरों मे ही रहकर हवन करें एवं संभव हो तो हवन केवल गौ आधारित पदार्थों से ही करें ।