देवप्रयाग में कुदरत का कहर, बादल फटने से भारी नुकसान

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा,
देहरादून, 11 मई ।  देवप्रयाग में आपदा की सूचना मिली है। टिहरी गढ़वाल-तहसील देवप्रयाग क्षेत्रांतर्गत समय सांय लगभग 4.45pm पर देवप्रयाग बाजार के ऊपर पहाड़ पर बादल फटने/अतिवृष्टि से देवप्रयाग बाजार के बीच शांता गदेरे में भारी मलबा एवम् पानी आने से क्षति हुई।
प्राथमिक दृष्टि से प्राप्त जानकारी के अनुसार –
1-नगर पालिका भवन में निर्मित आई टी आई देवप्रयाग, c s c सेंटर, इलेक्ट्रॉनिक/फर्नीचर आदि की दुकानें पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त।
2-देवप्रयाग बाजार को जोड़ने वाली पैदल पुलिया क्षतिग्रस्त।
3-श्री दुर्गा शर्मा के भवन पर निर्मित 5 दुकानें क्षतिग्रस्त।

जिला प्रशासन, पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल ( (SDRF) ) श्रीनगर (पौड़ी गढ़वाल) और टिहरी को स्थिति से निपटने के लिए रवाना कर दिया गया है। बद्री विशाल की कृपा से किसी की हताहत होने की खबर नहीं है।

थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत क्षेत्र में लगातार बने हुए हैं तथा श्रीनगर से एसडीआरएफ की टीम भी रवाना हो चुकी है वर्तमान में किसी प्रकार की जनहानि की कोई सूचना नहीं है। कृपया सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की भ्रामक खबरों से बचें

 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.