समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 11मई। कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में अब महाराष्ट्र , दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक, पंजाब, छत्तीसगढ़, कर्नाटक , तमिलनाडु के अलावा उत्तराखंड, हरियाणा, पश्चिम बंगाल और बिहार जैसे छोटे राज्य की भी हालत बद से बदतर होती जा रही है। एक तरफ महाराष्ट्र में पिछले कुछ समय से स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है वहीं कर्नाटक में हालात बिगड़ रहे हैं। कोरोना के कारण हो रही मौतों के कारण लोगों में दहशत का माहौल साफ प्रतीत होता है।
राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में कोरोना के कारण मौतों में काफी वृद्धि दर्ज की है। राष्ट्रीय राजधानी, जो पिछले महीने तक लगभग 20 का रिकार्ड देखा जाए तो एक दिन में 400 से अधिक मौतों हुई है। वही हाल कर्नाटक का भी जहां कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 400 के पार गई। दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 200 से 300 से अधिक लोग वायरल बीमारी के शिकार हैं।
आपको बता दें कि देश के 10 से अधिक राज्यों में 73% से अधिक मृत्यु हुए हैं। उत्तराखंड, हरियाणा और बिहार जैसे राज्य भी शीर्ष 10 में शामिल हैं। उत्तराखंड में 10 मई को कोविड -19 से 180 मौतें हुईं। हरियाणा के गुरुग्राम में 10 मई को एक ही दिन में 150 से अधिक मौतें हुईं।
हालांकि महाराष्ट्र में 31 मार्च के बाद सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सबसे कम 37,236 नए मामले सामने आए और 549 रोगियों की मौत हुई। वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र में सोमवार को 61,607 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिसके बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 44,69,425 हो गई है. राज्य में फिलहाल 5,90,818 मरीज उपचाराधीन हैं।
कर्नाटक में सोमवार को कोविड-19 के 39,305 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में अब तक कुल 19,73,683 मामले सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इसी अवधि में कोविड-19 के 596 मरीजों की मौत होने से राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 19,372 हो गई।
इसके मुताबिक, राज्य में सोमवार को 32,188 और मरीजों के ठीक होने के साथ ही अब तक ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 13,83,285 हो गई. कर्नाटक में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5,71,006 है।
गुजरात में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11,592 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,92,604 हो गई इस दौरान 117 रोगियों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 8,511 तक पहुंच गई है।
जबकि गुजरात में रविवार को 14,931 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिसके बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 5,47,935 हो गई है।
राज्य में उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या 1,36,158 है।
वहीं, तमिलनाडु में सोमवार को कोरोना वायरस के 28,978 नए मामले आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 14,09,237 हो गई। पिछले 24 घंटों में संक्रमण के कारण 232 लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में मृतक संख्या 15,880 तक पहुंच गई।
जबकि एक दिन में 20,904 मरीज ठीक भी हुए जिससे अब तक तमिलनाडु में ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 12,40,968 हो गई जबकि 1,52,389 रोगियों का उपचार चल रहा है।