समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 12मई। जहां एक तरफ सारे देश में कोरोना महामारी के कारण त्राही त्राही मची है वहीं दूसरी तरफ यूपी में कई जगह शराब की दूकानें खोल दी गई। परिणाम स्वरूप आज यूपी के तीन जिलों में जहरीली शराब पीने के कारण 24 लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें कि आंबेडकर नगर में जहां 16 लोगों की मौत हो गई, वहीं आजमगढ़ में छह लोगों की जान चली गई, तो वहीं बदायूं में भी दो युवकों की मौत हो गई। इसके साथ ही कई लोगों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। हालांकि इस मामलें में पुलिस नें दो लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है।
दरअसल, आजमगढ़ के पवई थाना क्षेत्र के मित्तूपुर बाजार में सोमवार शाम शराब पीने के बाद दो दर्जन लोगों की तबीयत खराब हो गई थी। उन्हें स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां सोमवार रात ढाई बजे से मौत की खबरें आने लगीं, मंगलवार तक 18 लोगों की मौत हो गई है। आंबेडकरनगर में इस मामलें को लेकर आबकारी निरीक्षक सहित चार लोगों को निलंबित करके जांच किया जा रहा है।