एसडीआरएफ ने कायम की एक मिसाल: देवप्रयाग आपदा में मिले 8 लाख रुपये और सोने-चांदी के आभूषण मालिक को किए सुपुर्द
समग्र समाचार सेवा
टिहरी, 12 मई।
देवप्रयाग में मंगलवार को सायं 5बजे के करीब दशरथ डांडा पर्वत नामक स्थान पर बादल फटने से आए भारी जलभराव के कारण थाना देवप्रयाग कस्बा क्षेत्रान्तर्गत शांति बाजार में बड़े-बड़े बिल्डरों एवं पानी मैं आए रात को मलबे से कैन्तुरा स्वीट शॉप, अस्वाल ज्वेलर्स कंट्रोल की दुकान एवं आईटीआई देवप्रयाग उसके नीचे जरीन खान की फर्नीचर की दुकान व भट्ट पूजन सामग्री की दुकान पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई जिसमें एक स्वर्णकार की दूकान भी क्षतीग्रस्त हो गयी थी।
भूस्खलन के पश्चात SDRF ने सर्चिंग के दौरान एक स्वर्णकार की एक तिजोरी प्राप्त हुई। उक्त तिजोरी में 08 लाख रुपये और सोने-चांदी के आभूषण मिले, जिसे दुकान मालिक की उपस्थिति में थाना प्रभारी के माध्यम से दुकान मालिक के सुपुर्द कर एक मिसाल कायम की है जिसकी वहां के निवासियों ने प्रशंसा की है।