समग्र समाचार सेवा
पटना, 13मई। जाप के प्रमुख पप्पू यादव की गिरफ्तारी को लेकर बिहार में राजनीति में काफी गर्मा-गर्मी देखने को मिल रही है। बात इतनी आगे निकल चुकी है कि पप्पू यादव की गिरफ़्तारी के बाद अब उनकी पत्नी रंजीत रंजन ने बिहार की नीतीश सरकार को चुनौती भी दे दी और कहा है कि पटना आ रही हूं, रोक सको तो रोक लो।
रंजीत रंजन ने ट्वीट कर कहा कि वो गुरुवार को पटना आएंगी। रंजीत ने ट्वीट में लिखा है कि कोरोना के इस दौर में मानवता को बचाना प्रथम लक्ष्य है। प्रेस से संवाद कर मैं आज बिहार की सरकार को बेनकाब करूंगी।
मैं आज पटना आ रही हूं। पप्पू यादव जी पर हुक्मरानों के जुल्मोसितम के बावजूद लोगों को मदद अनवरत मिलती रहेगी। कोरोना के दौर में मानवता को बचाना प्रथम लक्ष्य!
प्रेस से संवाद कर सरकार को आज बेनकाब करूंगी।
— Ranjeet Ranjan (@Ranjeet4India) May 13, 2021
रंजीत रंजन ने कहा है कि जहां से पप्पू जी की सेवा रुकी थी, वहीं से फिर से मैं उसे शुरू करूंगी. जो भी संकट में होगा, जिसे भी कोरोना के इस दौर में मदद की जरूरत होगी मैं और पप्पू जी के समर्थक उन्हें पूरी मदद करेंगे. अगर सरकार को लगता है कि ये गलत है तो जो भी कदम उठाना है उठाए, लेकिन मुझे कोई डर नहीं है. इस वक़्त पप्पू जी जैसे सेवा की जरूरत बिहार की जनता है।
इससे पहले रंजीत रंजन ने ट्वीट कर सीएम नीतीश कुमार को खुली चुनौती देते हुए कहा कि पप्पू जी कोरोना निगेटिव हैं और अगर वो कोरोना पॉजिटिव हुए तो नीतीश जी इस साजिश में शामिल चार लोगों और एंबुलेंस चोरों को सीएम आवास से बाहर निकाल कर बीच चौराहे पर खड़ा ना किया तो मेरा नाम रंजीत रंजन नहीं।
नीतीश जी
पप्पू जी कोरोना निगेटिव हैं, अगर वह पॉजिटिव हुए तो आपको, इस साजिश में शामिल चार लोगों एवं एम्बुलेंस चोरों को CM आवास से निकाल बीच चौराहे पर नहीं खड़ा किया तो मेरा नाम रंजीत रंजन नहीं।
— Ranjeet Ranjan (@Ranjeet4India) May 12, 2021