सीएम नीतीश को पप्पू यादव की पत्नी ने दी चेतावनी- बीच चौराहे खड़ा ना किया तो मेरा नाम भी रंजीत…

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
पटना, 13मई। जाप के प्रमुख पप्पू यादव की गिरफ्तारी को लेकर बिहार में राजनीति में काफी गर्मा-गर्मी देखने को मिल रही है। बात इतनी आगे निकल चुकी है कि पप्पू यादव की गिरफ़्तारी के बाद अब उनकी पत्नी रंजीत रंजन ने बिहार की नीतीश सरकार को चुनौती भी दे दी और कहा है कि पटना आ रही हूं, रोक सको तो रोक लो।
रंजीत रंजन ने ट्वीट कर कहा कि वो गुरुवार को पटना आएंगी। रंजीत ने ट्वीट में लिखा है कि कोरोना के इस दौर में मानवता को बचाना प्रथम लक्ष्य है। प्रेस से संवाद कर मैं आज बिहार की सरकार को बेनकाब करूंगी।

रंजीत रंजन ने कहा है कि जहां से पप्पू जी की सेवा रुकी थी, वहीं से फिर से मैं उसे शुरू करूंगी. जो भी संकट में होगा, जिसे भी कोरोना के इस दौर में मदद की जरूरत होगी मैं और पप्पू जी के समर्थक उन्हें पूरी मदद करेंगे. अगर सरकार को लगता है कि ये गलत है तो जो भी कदम उठाना है उठाए, लेकिन मुझे कोई डर नहीं है. इस वक़्त पप्पू जी जैसे सेवा की जरूरत बिहार की जनता है।

इससे पहले रंजीत रंजन ने ट्वीट कर सीएम नीतीश कुमार को खुली चुनौती देते हुए कहा कि पप्पू जी कोरोना निगेटिव हैं और अगर वो कोरोना पॉजिटिव हुए तो नीतीश जी इस साजिश में शामिल चार लोगों और एंबुलेंस चोरों को सीएम आवास से बाहर निकाल कर बीच चौराहे पर खड़ा ना किया तो मेरा नाम रंजीत रंजन नहीं।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.