कोरोना वायरस संक्रमण के दिन-प्रतिदिन बढ़ते मामलों के दृष्टिगत ग्रामीण क्षेत्रों में सैनिटाइजर का छिड़काव शुरू

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा

हल्दूचौड़, 13मई। कोरोना वायरस संक्रमण के दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे मामलों के दृष्टिगत ग्रामीण क्षेत्रों में सैनिटाइजर का छिड़काव शुरू कर दिया गया है। लालकुआं विधानसभा के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक गांव में सैनिटाइजर छिड़काव का कार्य किया जाएगा। विधायक प्रतिनिधि मुकेश दुम्का ने बताया कि दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे कोविड-19 के मामलों के दृष्टिगत विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया जाएगा ताकि संक्रमण पर अंकुश लगाया जा सके।उन्होंने कहा कि विधानसभा के प्रत्येक गांव में कोरोना पॉजिटिव के केस सामने आ रहे हैं। संबंधित गांवों के सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं तथा जन प्रतिनिधियों के सहयोग से प्रत्येक गावों की गलियों में सैनिटाइजर का छिड़काव किया जाएगा।
उन्होंने क्षेत्र के सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे संक्रमण के बढ़ते जा रहे मामलों के दृष्टिगत अपने घरों पर ही रहे। कोविड-19 के प्रकोप से बचने के लिए प्रत्येक नागरिक फेस मास्क लगाए, शारीरिक दूरी बनाए रखें तथा बार-बार अपने हाथों को साबुन या सैनिटाइजर से धोते रहें। विधायक प्रतिनिधि ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था को बनाए रखने
व ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते जा रहे संक्रमण के दृष्टिगत सैनिटाइजर के छिड़काव का कार्य शुरू करवा दिया गया है। प्रत्येक गांव की गलियों में सैनिटाइजर का छिड़काव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण नजर आए तो वह अपनी जांच अवश्य करवाएं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 की जांच करने के अतिरिक्त वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया भी जारी है। उन्होंने कहा कि संक्रमण के प्रभाव से बचने के लिए वैक्सीन लगवाए तथा अन्य नागरिकों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें।इस दौरान नगर पंचायत की सेनेटाइजर टीम के अलावा समाजसेवी बहादुर सिंह करायत उप प्रधान जगदीश खोलिया तनुज कविदयाल योगेश दुमका धीरज कान्डपाल आदी लोगों ने सहयोग किया ।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.