बहुमत जुटाने में नाकाम रहे विपक्ष दल, ओली फिर बने नेपाल के प्रधानमंत्री
समग्र समाचार सेवा
काठमांडू, 14 मई। केपी शर्मा ओली को एक बार फिर नेपाल के प्रधानमंत्री पद के लिए नियुक्त हुए हैं। नेपाल की राष्ट्रपति विद्या भण्डारी ने नेपाल की संविधान के तहत ओली को प्रधानमंत्री पद पर नियुक्त किया है। नेपाल की संसद में विश्वास का मत हारने के बाद राष्ट्रपति ने गठबन्धन की सरकार बनाने के लिए तीन दिन का समय दिया था जिसके बाद विपक्षी पार्टियां बहुमत जुटाने में नाकाम रही।
गठबन्धन की सरकार के लिए तय समय सीमा समाप्त होने के बाद राष्ट्रपति भण्डारी ने संविधान की धारा 76(3) के तहत सबसे बडे दल के रूप में नियुक्त किया है। केपी ओली आज शुक्रवार की दोपहर को 2:30 बजे शीतल निवास में पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण करेंगे। राष्ट्रपति कार्यालय ने बृहस्पतिवार शाम एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति भंडारी ने नेपाल के संविधान के अनुच्छेद 78 (3) के अनुसार प्रतिनिधि सभा में सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के नेता के रूप में ओली को प्रधानमंत्री के रूप में फिर से नियुक्त किया।