मिशन हौसला: थाना घनसाली क्षेत्र और ऋषिकेस के असहाय लोगों को राशन किट देकर पुलिस ने निभाया मानव धर्म

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
ऋषिकेस, 15मई। घनसाली टिहरी में कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत गरीब एवं असहाय लोगों की मदद के लिए जनपद में मिशन हौसला के अंतर्गत पब्लिक द्वारा हर संभव सहायता की जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार थाना घनसाली पुलिस द्वारा क्षेत्र में निवासरत निर्धन, असहाय, मजदूर परिवार जो रोज कमा कर अपनी दिनचर्या को बढ़ा रहे थे। लॉकडाउन होने के कारण खाद्य सामग्री को लेकर काफी परेशान थे और इस संबंध में जानकारी प्राप्त होने पर तुरंत 09 असहाय एवं गरीब परिवारों को 01 -01 राशन किट वितरण किया गया।
Mission encouragement: Police fulfills human religion by providing ration kits to helpless people of police station Ghansali area and Rishikesh

240 लोगों को भोजन दान के साथ साथ 08 लोगो को किया राशन किट का वितरण

कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत मिशन हौसला के अंतर्गत स्वामी नारायण आश्रम, कैलाश गेट एवं आनंद प्रकाश आश्रम, तपोवन के सहयोग से श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मुनी की रेती एवं चौकी प्रभारी कैलाश गेट द्वारा गरीब एवं असहाय 230 व्यक्तियों को भोजन कराया गया

Mission encouragement: Police fulfills human religion by providing ration kits to helpless people of police station Ghansali area and Rishikesh

इसके अतिरिक्त चौकी प्रभारी शिवपुरी उपनिरीक्षक श्री नीरज रावत द्वारा अपने निजी सहयोग से 02 बाबाओं को राशन किट, चौकी प्रभारी भद्रकाली उपनिरीक्षक श्री हरीश गैरोला द्वारा चौकी भद्रकाली पर अपने निजी सहयोग से 10 गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को भोजन कराया गया।

इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक मुनी की रेती, वरिष्ठ उप निरीक्षक मुनी की रेती एवं चौकी प्रभारी तपोवन द्वारा तपोवन क्षेत्र के गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को 06 राशन किट वितरित की गई प्रत्येक राशन किट में 5 किलो आटा, 5 किलो चावल, दाल, नमक, तेल अन्य जरूरी सामान वितरित किया गया।

विवरण पुलिस टीम

1. श्री कमल मोहन भंडारी,
प्रभारी निरीक्षक मुनी की रेती।

2. श्री सदानंद पोखरियाल,
वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना, मुनी की रेती।

3. उप निरीक्षक अमित कुमार,
चौकी प्रभारी कैलाश गेट।

4. श्री सुनील पंत
चौकी प्रभारी तपोवन।

5. श्री नीरज रावत
चौकी प्रभारी शिवपुरी

6. श्री हरीश गैरोला।
चौकी प्रभारी भद्रकाली ।

7. स्वामीनारायण, आश्रम कैलाश गेट के एवं आनंद प्रकाश आश्रम के पदाधिकारी।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.