पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह का ऐलान, पंजाब का 23 वां जिला होगा मलेरकोटला

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
चंडीगढ़,15मई। पंजाब की अमरिंदर सिंह सराकार ने शुक्रवार को राज्य को बड़ा तोहफा देते हुए मलेरकोटला को राज्य का 23वां जिला घोषित किया। बता दें संगरूर जिले में स्थित मलेरकोटला मुस्लिम बहुल कस्बा है औऱ यह मामला काफी लंबे समय से पेंडिंग था। मलेरकोटला के साथ लगे अमरगढ़ और अहमदगढ़ भी पंजाब के इस 23वें जिले का हिस्सा होंगे। संगरूर जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर स्थित मलेरकोटला को जिले का दर्जा कांग्रेस का चुनावी वादा था।
इसके साथ ही सीएम ने राज्य में वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने मलेरकोटला के लिए 500 करोड़ रुपए की लागत से मेडिकल कॉलेज, एक महिला कॉलेज, एक नया बस स्टैंड और एक महिला पुलिस थाना बनाने की भी घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं जानता हूं कि यह लंबे समय से लंबित मांग रही है, देश की आजादी के वक्त पंजाब में 13 जिले थे। सिंह ने कहा कि मलेरकोटला शहर, अमरगढ़ और अहमदगढ़ भी मलेरकोटला की सीमा में आएंगे।
अमरिंदर सिंह ने एक ट्वीट में कहा कि यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि ईद-उल-फितर के पाक मौके पर मेरी सरकार ने घोषणा की है कि मलेरकोटला राज्य का नवीनतम जिला होगा।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.