ममता सरकार के मंत्रियों और विधायक की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील डा. अभिषेक मनु सिंघवी ने उठाया सवाल…

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 17मई। नारद स्टिंग मामले में पश्चिम बंगाल के दो वरिष्ठ मंत्रियों और विधायक की गिरफ्तारी के बाद कोलकाता में स्थिति तनावपूर्ण हो गई है वही इस मामलें को लेकर सियासत भी तेज हो गई है। बता दें कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार को तृणमूल कांग्रेस के नेता फरहाद हकीम, सुब्रत मुखर्जी और मदन मित्रा के साथ पार्टी के पूर्व नेता शोभन चटर्जी को नारद स्टिंग मामले में कोलकाता में गिरफ्तार किया, इस मामलें में कुछ नेताओं द्वारा कथित तौर पर धन लिए जाने के मामले का खुलासा हुआ था।
तो वही दूसरी तरफ इस मामलें को राजनीतिक प्रतिशोध भी माना जा रहा है। इस क्रम में सूप्रमीम कोर्ट के सीनियर वकील अभिषेक मनु सिंघवी नें भी इस मामलें को लेकर केंद्र सराकार पर निशाना साधा है।
बंगाल में हुई इस गिरफ्तारी के बाद मनु ने सोशल मीडिया पर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गिरफ्तारी की शक्ति मिलने का मतलब उसका गलत इस्तेमाल कतई नही होता। यह 10 साल पुराना केस है और अब इस वक्त इस केस में गिरफ्तारी क्यों?

इसके आगे मनु ने गवर्नर पर सवाल उठाया और कहा कि गंभीर संदेह है कि #गवर्नर, भी पक्षपातपूर्ण कर रहे है।

सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील डा. अभिषेक मनु सिंघवी ने सीधे तौर पर इस मामलें को पूरी तरह से राजनीतिक प्रतिशोध बताया है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.