जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे के निर्देश पर फ्रंटलाइन वर्कर गांव गांव जाकर वितरण कर रहे मेडिसिन किट

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
पौड़ी, 16 मई। जनपद में कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव हेतु जिला प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए सक्रियता से कार्य में जुटी है तथा हर संभव कार्य करने में प्रयासरत है। जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे के दिशा निर्देशन में कॉविद-19 संक्रमित व्यक्ति के साथ ही कोरोना के लक्षण वाले व्यक्तियों के लिए फ्रंटलाइन वर्कर गांव गांव जाकर परिवारों के लिए प्राथमिक उपचार के तौर पर मेडिसिन किट उपलब्ध करा रहे हैं।
जिला पंचायत राज अधिकारी से प्राप्त सूचना के अनुसार आज ब्लॉक दुगड्डा में कार्यरत पंचायत मंत्री लोकेश द्वारा ई-डिस्ट्रिक्ट केंद्र पोखल में अपने क्षेत्र अंतर्गत ग्राम प्रधानों को दवाई किट, ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराए गए। प्रत्येक ग्राम पंचायत के 20 परिवारों हेतु यह दवाई किट उपलब्ध कराई गई। वहीं ग्राम पंचायत विकास अधिकारी जितेंद्र द्वारा भी ड।बरी रिखणीखाल में दवाई किट, ऑक्सीमीटर तथा जन जागरूकता पोस्टर वितरित किए गए।
इस दौरान उनके द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण होने पर डॉक्टर की सलाह लेने और सेंपल देने को भी जागरूक किया गया।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.