चक्रवात ‘तौकते का खौफ, मुंबई एयरपोर्ट बंद, गुजरात में येलो अलर्ट जारी

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 17मई। वैश्विक महामारी के कोरना के बीच प्राकृतिक आपदा चक्रवात तौकाते केरल, कर्नाटक और गोवा के तटीय इलाकों में तबाही मचाने के बाद अब उत्तर गुजरात की तटों की ओर बढ़ रहा है। यहां तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही हैं। चक्रवात की चपेट में आने से अबतक 6-8 लोगों की मौत हो चुकी है।
ऐसे में मौसम विभाग ने गुजरात के लिए येलो अलर्ट जारी किया है इसके साथ ही चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों में आने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है।
इस बाबत मुंबई BMC ने बताया है कि चक्रवाती तूफान के खतरे के मद्देनजर बांद्रा वर्ली सी लिंक को अगले आदेश आने तक के लिए बंद कर दिया गया है. बीएमसी द्वारा लोगों को अन्य रूट अपनाने की सलाह दी गई है।
इसके 17 मई की शाम तक गुजरात के तट तक पहुंचने की संभावना है और 18 मई की सुबह यह पोरबंदर और भावनगर जिले के महुआ के बीच से गुजरेगा। वहीं भारतीय तटरक्षक बल (ICG) ने कहा कि महाराष्ट्र और गुजरात में मछली पकड़ने वाली सभी नौकाएं नजदीकी बंदरगाहों पर पहुंच गई हैं।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.