समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 18 मई। देश में पहली बार एक दिन में 4,329 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया है, जो मरीजों की मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है। लेकिन इसके साथ ही नए मरीजों की संख्या भी कम हुई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक एक दिन में कोरोना के कुल 2,63,533 नए मरीज मिले हैं जबकि 4,22,436 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
बीते दिन देश में 2 लाख 62 हजार 891 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई और यह लगातार दूसरा दिन रहा, जब एक दिन में 3 लाख से कम संक्रमित मिले हैं. इससे पहले रविवार को 2.82 लाख लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 4 लाख 22 हजार 227 लोगों ने कोरोना को मात दी।
हालांकि, मौत का आंकड़ा चिंता बढ़ाने वाला है। सोमवार को देश में रिकॉर्ड 4,334 संक्रमितों की मौत हुई।