देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अंतर्गत मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने किया कार्यों का निरक्षण

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
देहरादून,20 मई। देहरादून स्मार्ट सिटी परियोजना के अन्तर्गत स्मार्ट रोड परियोजना का मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा दिनांक बुधवार को स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उत्तराखण्ड जल संस्थान, यू0पी0सी0एल0 व पी0डब्लू0डी0 विभाग के अधिकारियों के साथ परियोजना सेे जुड़े समस्त अधिकारी, ठेकेदार, अधिकारी उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यकारी आधिकारी ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि ई0सी रोड पर ड्रेन निमार्ण के कार्य को शीघ्र प्रारम्भ किया जाए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा यू0पी0सी0एल0 के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सर्वे चैक से आराघर चैक तक देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ड्राइंग के अनुसार कंडयूट पाइप्स (Conduit Pipe) डाल कर एच0टी0/एल0टी0 केबल अण्डर ग्राउण्ड करने का कार्य शीध्र पूर्ण किया जाए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कार्यो में गुणवत्ता एवं समय का विशेष ध्यान रखा जाए।मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया की मानसून सीजन के दौरान स्मार्ट रोड के कार्य हेतु कार्य योजना बनाकर शीध्र प्रस्तुत की जाए। स्मार्ट सिटी कार्यो के अन्तर्गत हरिद्वार रोड, प्रिन्स चैक से आराघर चैक तक 1.5 कि0मि0, ई0सी0 रोड, आराधर से भेल चैक 2.9 कि0मि० तथा राजपुर रोड, (घण्टाघर से दिलाराम चैक) तक 1.8 कि0मि0, एवं चकराता रोड, (घण्टाघर से किशन नगर चैक) तक 1.9 कि0मि० पर कार्य किया जा रहा है।
स्मार्ट रोड परियोजना के अन्तगर्त सडको के दोनो ओर मल्टी यूटिलिटी डक्ट, सीवर लाईन, नाली निर्माण कार्य, जलापूर्ति कार्य एवं सडक निर्माण कार्य किया जा रहा है। सडक के नीचे बनी मल्टी यूटिलिटी डक्ट में विद्युत तथा टेलीफोन आदि लाइनों कों शिफ्ट किया जाएगा।
स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों द्वारा देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को अवगत कराया गया कि वर्तमान तक 2900 मी0 मल्टी यूटिलिटी डक्ट यार्ड में तैयार कर ली गयी है, एवं 2250 मी0 मल्टी यूटिलिटी डक्ट बिछा दी गयी है। वर्तमान तक कुल 6274 मी0 सीवर लाईन बिछाने का कार्य कर लिया गया है। ट्रेंचलेस तकनीक के द्वारा 3098 मी0 एच0डी0डी0 के और 3176 मी0 पाईप बस्टिंग तकनीक के द्वारा किया गया है। 45 मैन होल का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। स्मार्ट रोड परियोजना में नैनी बेकरी क्षेत्र में 890 मी0 नाली निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया है, इसके अतिरिक्त जिस रोड पर मल्टी यूटिलिटी डक्ट का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया वहा जलापूर्ति का कार्य प्रारम्भ किया जा चुका है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.