बिहार में मिले 31 ब्लैक फंगस के नए मरीज, 3 की हुई मौत

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
पटना, 21मई। बिहार में भी ब्लैक फंगस के मामलें सामने आने लगे है और ब्लैक फंगस के कारण गुरुवार को वैशाली के लालगंज निवासी महिला की जान भी चली गई। बता दें कि ब्लैक फंगस से राज्य में अब तक तीन जानें जा चुकी हैं।

वहीं, गुरुवार को पटना के दो बड़े सरकारी अस्पतालों में ब्लैक फंगस के कुल 31 नए मरीज अपनी जांच कराने पहुंचे। इस तरह राज्य में ब्लैक फंगस के अब तक 135 मरीज मिल चुके हैं।

गुरुवार को सामने आए 31 मरीजों में से 26 पटना एम्स में, जबकि पांच आईजीआईएमएस में पहुंचे। आईजीआईएमएस में जांच कराने आए पांच में से चार को दवा और सावधानी बरतने की सलाह देकर घर भेज दिया गया। वहीं, गंभीर लक्षण वाले एक मरीज को भर्ती कर लिया गया। वहीं एम्स में आए 26 में सात गंभीर लक्षण वाले थे। इन्हें भर्ती कर लिया गया। बाकी 19 आंशिक लक्षण वाले को दवा और चिकित्सकीय सलाह देकर घर भेज दिया गया।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.