पर्यावरणविद् सुंदरलाल बहुगुणा की अस्थि कलश नई टिहरी ठक्कर बापा छात्रावास पहुंचने पर लोगों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
समग्र समाचार सेवा
नई टिहरी,23मई। पर्यावरणविद् सुंदरलाल बहुगुणा की अस्थि कलश नई टिहरी ठक्कर बापा छात्रावास पहुंचने पर लोगों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। प्रकृति प्रेमी स्वण्बहुगुण की स्मृति में ठक्कर बापा छात्रावास परसिर में फलदार पौधे रोपे गए।
हिमालय बचाओ आंदोलन के कार्यकर्ता समीर रतूड़ी ने ऋषिकेश से अस्थि कलश लेकर छात्रावास पहुंचे। जहां लोगों ने कोविड प्रोटोकॉल के तहत स्वण्बहुगुणा को नम ऑखों से भावभीनी विदाई दी और उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया। प्रसिद्ध पर्यावरणविद् हमेशा फलदार वृक्षों के पक्षधर थे। इसलिए रविवार को अस्थि कलश के दर्शनों को पहुंचे सभी लोगों ने एक-एक फलदार पौधों का रोपण किया। इस मौके पर पूर्व विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि बहुगुणा जैसी शख्सियत न तो उत्तराखण्ड में है और न ही भविष्य में ही हो पाएगी। उनके तप और सामथ्र्य का अवलोकन पूरा विश्व करता है। कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षों को लगाया जाना चाहिए। समीर रतूड़ी ने बताया कि सोमवार को अस्थि कलश स्वण्बहुगुणा की कर्म स्थली सिल्यारा आश्रम पहुंचेगी। 25 मई को श्रीदेव सुमन के जन्मदिवस पर अस्थियां देवप्रयाग संगम से मां गंगा के चरणों में प्रवाहित की जाएगी। इस मौके पर पूर्व विधायक किशोर उपाध्यायए ब्लॉक प्रमुख प्रतापनगर प्रदीप चंद रमोलाए जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष शंाति प्रसाद भट्टए देवेंद्र नौडियालए मुशरर्फ अलीए शामिल रहे।