मुख्य विकास अधिकारी श्री आशीष भटगाई की अध्यक्षता में जनपद पौड़ी गढ़वाल में आइवर मैक्टिन की दवा के वितरण को लेकर आयोजित हुई बैठक
समग्र समाचार सेवा
पौड़ी, 24मई। मुख्य विकास अधिकारी श्री आशीष भटगाई की अध्यक्षतामें जनपद पौड़ी गढ़वाल की समस्त ग्राम पंचायतों हेतु आइवर मैक्टिन की दवा को प्रत्येक नागरिक तक वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए रणनीति बनाये जाने हेतु बैठक की गई जिसमें प्रत्येक नागरिक तक दवा को किस प्रकार वितरित किया जाए और दवा के सेवन की विधि पर भी चर्चा की गई। वर्तमान में जनपद की 1174 ग्राम पंचायतों में प्रत्येक ग्राम पंचायत को 20-20 मेडिकल किट एंव 4 ऑक्सीमीटर वितरित किये जा चुके हैं। प्रत्येक ग्राम पंचायतों में कोरोना से बचने के लिए 10 पोस्टर एंव कोरोना किट की दवाओं को खाने के तरीकों से सम्बन्धित 5 पोस्टर दृश्टव्य स्थल यथा पंचायत घर, आंगनबाड़ी केन्द्र, स्कूल, सार्वजनिक भवन / स्थल पर चस्पा किये गये जिससे कि आम नागरिक को कोविड द्वितीय लहर से बचाव एंव दवा के सेवन विधि की जानकारी आसानी से प्राप्त हो सके। आइवर मैक्टिन के पाउच के रूप में प्रत्येक परिवार में व्यस्क एंव 15 वर्ष से उपर के 01-01 गोली सुबह शाम खाना खाने के बाद 3 दिन कुल 6 गोली इसी प्रकार 10 वर्ष से 15 वर्ष के
बच्चे को 01 गोली खाना खाने के बाद 3 दिन उपयोग में लायी जानी है। ध्यान रहे 02 वर्ष से 10 वर्ष के बच्चे को डाक्टर की सलाह पर ही गोली ली जानी है। विशेष ध्यान देने योग्य बात यह है कि गर्भवती महिला, स्तनपान कराने वाली महिलायें, लिवर सम्बन्धी रोगी एंव 02 वर्ष से छोटे बच्चे को दवा कदापि नहीं दी जानी है। जनपद पौड़ी में अवस्थित विकास भवन कार्यालय में प्रत्येक 3 विकास खण्डों हेतु 2 डेडिकेटिड स्टाफ कंम्प्यूटर सहित 15 विकास
खण्डों हेतु लगाये गये हैं। जो प्रत्येक दिवस में प्रत्येक ग्राम पंचायत हेतु आंगनबाड़ी कार्यकत्री के माध्यम से प्रत्येक नागरिक को आइवर मैक्टिन की दवा को प्रत्येक घर तक व्यक्तिगत पंहुच बना कर आईवर मैक्टिन की दवा के तरीको फुल प्रूफ व्यवस्था एंव प्रत्येक दिवस में विकास खण्ड में तैनात सहायक खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, बाल विकास परियोजना अधिकारी के माध्यम से जिले स्तर पर स्थापित आईवर मैक्टिन कंट्रोल रूम 01368-222140 पर सूचित करेंगे तथा प्रत्येक दिवस पर कितनी आईवर मैक्टिन की गोलियां वितरित की गयी हैं की जानकारी देंगे इसके लिए श्री बृजमोहन रावत सहायक सांख्यिकीय अधिकारी डी0आर0डी0ओ0 को सहायक नोडल बनाया गया है। बैठक में श्री बृजमोहन रावत ए0एस0ओ0, एम0 एम0 खान डी0पी0आर0ओ0, संजीव राय परियोजना निदेशक/ डी0डी0ओ0, नगर सेवायोजन अधिकारी मुकेश रयाल उपस्थि थे।