समग्र समाचार सेवा
भोपाल, 24मई। लॉकडाउन के कारण कोरोना का कहर कम होता देख मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के पांच जिलों में लगी लॉकडाउन जैसी पाबंदियों में छूट देने का ऐलान किया है। इन जिलों में अब कोरोना संक्रमण की दर पांच प्रतिशत से कम पाई गई है।
गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ राजेश राजोरा ने बताया कि झाबुआ, अलीराजपुर, खंडवा, बुरहानपुर और भिंड जिले में कोरोना संक्रमण की दर पांच प्रतिशत से कम होने के बाद कोरोना कर्फ्यू के प्रतिबंधों में कुछ छूट प्रदान की गई है। यह छूट 24 से 31 मई तक लागू है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश थे कि जिन जिलों में कोरोना संक्रमण की दर 5 प्रतिशत से कम रहेगी उन जिलों में कोरोना कर्फ्यू में कुछ प्रतिबंधों के साथ धीरे-धीरे छूट प्रदान की जायेगी।
राजोरा ने कहा कि इन पांच जिलों में सरकारी कार्यालयों को अधिकारियों की 100 प्रतिशत तथा कर्मचारियों की 25 प्रतिशत उपस्थिति के साथ काम करने की अनुमति होगी. इसके साथ ही इन जिलों में संपत्ति पंजीयन के कार्यालय भी खोले जाएंगे तथा जिलों में आवश्यक वस्तुओं की दुकानें पूरे दिन खुली रहेंगी।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, रविवार को मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,375 नए मामले मिले जिसके बाद प्रदेश में कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 7,64,338 हो गई है और कोरोना संक्रमण से राज्य में अब तक 7,558 लोग जान जा चुकी है।