खतरनाक बना चक्रवात तूफान ‘यास’, बंगाल, ओडिशा समेत इन राज्यों में कर सकता है भारी तबाही

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
कोलकत्ता, 25मई। बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवात तूफान यास खतरनाक बनता जा रहा है और पश्चिम-उत्तर पश्चिम दिशा में अब तेजी से बढ़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में यानि 26 मई की सुबह तक यास बंगाल और उत्तरी ओडिशा के तटवर्ती इलाकों में दस्तक देगा और कल दोपहर को ओडिशा के पारादीप और बंगाल के सागर द्वीप के बीच से बालासोर के पास से गुजरेगा।
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार की सुबह ओडिशा तट के निकट पहुंचने के समय यास की गति 90 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे हो जाएगी और बालासोर तथा बंगाल में पूर्व मिदनापुर जिलों में पहुंचने के समय चक्रवात की गति 155 से 165 किलोमीटर प्रतिघंटा रहेगी जो कि 185 किलोमीटर प्रतिघंटा तक भी पहुंच सकती है।
इस चक्रवात से निपटने के लिए एनडीआरएफ की टीम के साथ ही नौसेना, वायुसेना व केंद्रीय एजेंसियों तथा बंगाल व ओडिशा की सरकारों ने युद्धस्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। नौसेना ने राहत कार्यो के लिए चार युद्धपोत और कुछ विमान तैयार कर लिए हैं जबकि वायुसेना भी 11 परिवहन विमानों और 25 हेलीकॉप्टर के साथ चक्रवात से निपटने के लिए तैयार है।
मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवात का सबसे ज्‍यादा असर तटीय ओडिशा और पश्चिम बंगाल के अलावा तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में दिखाई देने की आशंका है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.