यूपी में कोरोना की रफ्तार हुई कम, 30 दिन में 90 फीसदी नीचे गिरा संक्रमण दर

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
लखनउ, 26मई। उत्तर प्रदेश में कोविड संक्रमण की रफ्तार अब कम होती नजर आ रही है। ताजा जानकारी के मुताबिक 24 घंटे में संक्रमण के मामले घटकर 3723 रहे. 24 अप्रैल को यह संख्या 38055 के रिकॉर्ड स्तर पर थी जिससे साफ होता है कि 30 दिन में यह करीब 90 फीसद मामलें कम हुए है।
इसी दौरान कोरोना के संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या 10444 रही. सक्रिय केस घटकर 69828 पर आ गए. 30 अप्रैल को ये संख्या 310783 के रिकॉर्ड स्तर पर थे. इस तरह 2 6 दिन में इसमें 78 फीसद की कमी आई है. बीते 24 घंटे में 298808 टेस्ट हुए. रिकवरी रेट में लगातार सुधार है. यह बढ़कर 94.7 फीसद हो गई. कल (24 मई) को यह 94.3 फीसद थी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बताया कि महामारी की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए प्रदेश में पहले से ही युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। कोविड प्रबंधन कार्यक्रम का जायजा के लिए मंगलवार को गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री बीआरडी मेडिकल कॉलेज में मंडलीय समीक्षा बैठक करने के बाद मीडिया से बातचीत की।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महामारी की पहली लहर में ‘ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट’ का जो मंत्र दिया था उस पर निरंतर चलते हुए हमने दूसरी लहर को भी सफलतापूर्वक नियंत्रित किया।

बता दें कि राज्य में अब तक सर्विलांस टीम के माध्यम से 2,85,804 क्षेत्रों में 6,34,666 टीम दिवस के माध्यम से 3,54,38,614 घरों के 17,04,92,990 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है. प्रदेश में 1,31,80,187 लोगों को पहली खुराक तथा 33,63,047 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है. अब तक कुल 1,65,43,234 खुराक लगाई गई हैं।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.