समग्र समाचार सेवा
बांका, 26मई। देश में महिलाओं के साथ हो रहे रेप मामलें कम होने का नाम नही ले रहे है। रेप के बाद महिलाओं का फोटो वायरल करना बहुत ही हैरान करने वाली बात है। घटना बांका के धोरैया गांव की है। जहां शौच के लिए घर से निकली नाबालिग लड़की के साथ अन्य गांव के युवक शमशेर ने रेप किया और उसके बाद उसका फोटो वायरल कर दिया।
आरोपी शमशेर और उसके पिता युनूस के खिलाफ पीड़िता ने धोरैया थाने में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस को दिए आवेदन में पीड़िता ने बताया कि 19 मई को जब वह शौच के लिए अपने घर के पीछे गई थी तभी इसी दौरान शमशेर आ पहुंचा और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान उसने अपने मोबाइल से फोटो भी खींच लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
घटना की जानकारी उसने अपने परिजनों को दी। इसके बाद जब उसके पिता शमशेर के पिता को कहने गए तो उसके पिता ने गाली गलौज करते हुए वहां से भगा दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने थाने में आवेदन दिया है जिस पर कार्रवाई की जा रही है।