समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 27मई। भारत के भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का पता चल गया है। वह एंटीगुआ और बारबुडा से फरार हुआ था और अब पड़ोस के डोमिनिका देश में पकड़ा गया है। उसके खिलाफ इंटरपोल ने ‘यलो नोटिस’जारी किया था।
एंटीगुआ के प्रधान मंत्री गैस्टन ब्राउन ने कहा है कि भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी भागकर डोमिनिका में पहुंचा था, उसे पकड़ा लिया गया है, हमने डोमिनिका सरकार से उसे हिरासत में लेने को कहा है. डोमिनिका सरकार ने चौकसी को एंटीगुआ सरकार को सौंपने का फैसला किया है। एंटीगुआ उसे भारत को वापस करेगा। जानकारी के मुताबिक एंटीगुआ और बारबुडा का हवाला देते हुए बताया। गैस्टन ब्राउन ने कहा कि चोकसी को भारत सौंप दिया जाएगा, अधिकारी डोमिनिका के लोगों के संपर्क में हैं।