समग्र समाचार सेवा
चेन्नई, 27मई। तमिलनाडु के मंत्री पी के शेखर बाबू ने राज्य में रहने वाले उत्तर भारतीयों पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने साल 2021 के और पिछले कुछ वर्षों के विधानसभा चुनावों में डीएमके को वोट नहीं दिया है। शेखर बाबू ने आगे कहा कि उन्होंने भले ही हमें वोट नहीं दिया हो लेकिन हमने उनके लिए काम किया है और आगे भी करते रहेंगे क्योंकि वो हम में से ही एक हैं।
मंत्री ने कहा कि वह भाजपा और अन्य दलों को वोट देते हैं। लेकिन पार्टी के चुने हुए प्रतिनिधियों ने उनके लिए काम किया है और ऐसा करते रहेंगे क्योंकि वे हम सब एक हैं।
I can see you North Indians getting richer. It's not because of BJP but Dravidian party. You've been voting not for us but for BJP. You say you voted for us but you cheat. Earlier there was ballot,now if we press button, it'll show whom you voted for: Tamil Nadu min PK Sekar Babu pic.twitter.com/leb0ARLcOU
— ANI (@ANI) May 26, 2021
हालांकि तमिलनाडु के मंत्री पीके शेखर बाबू की इस टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया जमकर उनकी आलोचना की जा रही है। वहीं भाजपा और कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने कड़ी आलोचना की और इसे नफरत की राजनीति बताया।
हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ सहायता विभाग के मंत्री शेखर बाबू ने कहा कि, ‘मुझसे पूछा जाता रहा है उनसे वोट न मिलने के बावजूद मैं उत्तर भारतीयों के लिए काम क्यों करता हूं, तो यही जबाव देता हूं कि वे भी इसी मिट्टी के पुत्र हैं और हमारी पार्टी का भी यही मानना है।’