समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 28मई। सुप्रीम कोर्ट में 12वीं की परीक्षा को रद्द करने वाली याचिका पर फिलहाल सुनवाई टाल दी गई है। अब अगली सुनवाई सोमवार को होगी। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि एक जून को सरकार इस पर निर्णय लेने वाली है। कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा कि संभव है कि सरकार का फैसला आपके पक्ष में हो।
इस वजह से टली सुनवाई
सुनवाई के दौरान जस्टिस ए एम खानविलकर और जस्टिस दिनेश माहेश्वरी की पीठ ने याचिकाकर्ता ममता शर्मा से पूछा कि क्या उन्होंने सीबीएसई और आईसीएसई के वकीलों को सुनवाई से पहले याचिका की प्रति दी थी? ममता शर्मा ने जवाब में कहा कि वह आज वकीलों को एडवांस कॉपी भेजेंगी। पीठ इस पर जवाब देते हुए कहा कि याचिकाकर्ता को सीबीएसई और आईसीएसई के वकीलों को सुनवाई से पहले प्रति भेजनी होती है। इसलिए सुनवाई को स्थगित किया जा रहा है। अब सुनवाई सोमवार को होगी।