देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने परेड ग्राउण्ड जिर्णोद्धार कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 29मई। देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा परेड ग्राउण्ड में स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत किए जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। स्थलीय निरीक्षण के दौरान उत्तराखण्ड जल संस्थान, यू0पी0सी0एल0 व पी0डब्लू0डी0 विभाग के अधिकारियों के साथ परियोजना से जुड़े समस्त अधिकारी, ठेकेदार, उपस्थित रहे।
. डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने परेड़ ग्राउण्ड के अन्तर्गत किए जाने वाले कार्यों के बारे में अध्यावधिक जानकारी उपस्थित ठेकेदारों के प्रतिनिधि एवं अधिकारियों से प्राप्त की और निर्देशित किया कि परेड ग्राउण्ड के अन्तर्गत चल रहे सभी मुख्य कार्यो को 15 अगस्त 2021 तक पूर्ण कर लिया जाए।. डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने ठेकेदार एवं अधिकारियों को निर्देशित किया कि परेड ग्राउण्ड में वृक्षारोपण का कार्य मानसून सीजन में किया जाए। उन्होने ठेकेदार एवं अधिकारियों को निर्देशित किया की कोविड के कारण श्रमिक कम है। एक सप्ताह के भीतर श्रमिकों की संख्या बढायी जाए जिससे कार्य को तेजी के साथ किया जा सके।
परेड ग्राउण्ड जिर्णोद्वार परियोजना के अन्तर्गत निम्न कार्य किये जा रहे हैं के अंतर्गत आन्तरिक वर्षा जल संग्रहण नालीयां एवं वर्षा जल संग्रहण टैंक, आन्तरिक भाग में लैन्ड-स्केपिंग, स्टेज, स्मार्ट टॉयलेट, पार्किंग व्यवस्था, वाटर ए0टी0एम0, मल्टी यूटिलिटी डक्ट, ड्रेनेज, फुटपाथ आदि का कार्य किया जा रहा है।
देहरादून स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव को अवगत कराया की स्मार्ट सिटी परियोंजनाओं में लगे सभी श्रमिकों का नियमित समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है तथा श्रमिकों को स्वास्थ्य सम्बन्धित सामान व दवाईयां बाटी जा रही है एवं उनके स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखा जा रहा है एवं स्मार्ट सिटी के अंतर्गत कार्य करने वाले सभी श्रमिक स्वस्थ हैं।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.