आज फिर बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम, जानिए आपके शहर में क्या है आज का रेट

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 29मई। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज फिर पेट्रोल व डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। आज डीजल की कीमत में जहां 28 से 30 पैसे की वृद्धि हुई है तो वहीं पेट्रोल की कीमत भी 25 से 26 पैसे तक बढ़ी है। पहली बार आज मुंबई में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार पहुंच गई है। वहीं आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 93.94 रुपये जबकि डीजल की कीमत 84.89 रुपये प्रति लीटर है और मुंबई में पेट्रोल की कीमत 100.19 रुपये व डीजल की कीमत 92.17 रुपये प्रति लीटर है।
राजस्थान के श्रीगंगानगर और मध्य प्रदेश के भोपाल में तो पहले ही पेट्रोल की कीमत 100 के पार चली गई थी।

बता दें कि पिछले दो महीने से कच्चा तेल महंगा होने के बाद भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी। हालांकि, इस बीच कच्चा तेल सस्ता होने के बाद चार किस्तों में पेट्रोल-डीजल के दाम घटे थे. इससे पेट्रोल 77 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ था, लेकिन फिर से इस महीने इसके दाम बढ़ने शुरू हुए हैं. रूक-रूककर 16 दिनों में ही दिन में पेट्रोल की कीमत 3.61 पैसे प्रति लीटर बढ़ गई है।

आपके शहर में पेट्रोल और डीजल के दाम
दिल्ली-पेट्रोल -93.94/lt डीजल- 84.89/lt
मुंबई -पेट्रोल-100.19/lt डीजल-92.17/lt
चेन्नई-पेट्रोल-95.51 /lt डीजल-89.65/lt
कोलकाता-पेट्रोल- 93.97/lt डीजल- 87.74/lt
भोपाल-पेट्रोल- 102.04/lt डीजल-93.37/lt
रांची-पेट्रोल -90.62 /lt डीजल-89.64/lt
पटना-पेट्रोल 96.10 /lt डीजल-90.16/lt
लखनऊ-पेट्रोल- 91.41/lt डीजल-85.28/lt

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.