नोएडा में 8240 पत्रकारों और उनके परिजनों का हुआ वैक्सीवेशन

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नोएडा, 30मई। गौतमबुद्ध नगर में इंदिरा गांधी कला केंद्र सेक्टर 6 में मीडिया कर्मियों को कोरोना वैक्सीनेशन के सेन्टर बनाया गया है। नोएडा के जिलाधिकारी सुहास एलवाई स्वयं इसका निरीक्षण कर रहे है। मुख्यमंत्री के आदेश पर 10 मई को पत्रकारों और उनके परिजनों के लिए टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया था। जिसके तहत अब तक 8240 मीडिया कर्मियों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है।
बता दें कि उप जिलाधिकारी गुंजा सिंह के नेतृत्व में सेक्टर 6 में स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में शिविर संचालित करते हुए मीडिया कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। शनिवार को केंद्र में 420 मीडिया कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। डिप्टी कलेक्टर गुंजा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मीडिया बंधुओं के लिए 10 मई से माननीय मुख्यमंत्री के आदेशों के अनुपालन में यह कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इसके तहत अब तक 8240 मीडिया कर्मियों को कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराई गई है।

वरिष्ठ पत्रकार पंकज पाराशर ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर में देश के सभी नामी और प्रति प्रतिष्ठित मीडिया घरानों का मुख्यालय हैं। ज्यादातर चैनल गौतमबुद्ध नगर से ही लाइव होते हैं। इसकी वजह से यहां पर मीडिया कर्मियों की संख्या लाखों में है। कोरोना संक्रमण काल में भी मीडियाकर्मी जान की परवाह किए बिना खबरें इकट्ठे करने के लिए शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में घूम रहे हैं। इस वजह से उन्हें कोरोना वायरस का संक्रमण होने का ज्यादा खतरा है। उन्होंने मीडिया कर्मियों से भी अपील किया कि वह कोविड का टीका जरूर लगाएं।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.