पाकिस्तान में मिला कोरोना वायरस B.1.617.2 का पहला केस तो नाम दिया इंडियन वेरिएंट….संबित पात्रा ने कांग्रेस को दी बधाई
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 30मई। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट कर राहुल गांधी को बधाई दी है जहां यह बात विल्कुल सत्य है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या हुआ है जो बीजेपी ने कांग्रेस को इस तरह बधाई देने का काम किया है। तो चलिए हम आपको बताते है इस ट्वीट और बधाई के पीछे की असल वजह ..
दरअसल पाकिस्तानी मीडिया की तरफ से एक ट्वीट किया गया है जिसमें पाकिस्तान में कोरोना वायरस B.1.617.2 का पहला मामला सामने आया है और नीच पाकिस्तान ने इसे इंडियन वेरिएंट होने का दावा किया है। जाहिर सी बात है कि पाकिस्तान की इस ओछी हरकत से किसी भी भारतीय को गुस्सा आने वाला है।
Congratulations Rahul Gandhi
Congress’ Mission accomplished pic.twitter.com/NvfJZI0tER— Sambit Patra (@sambitswaraj) May 29, 2021
पाकिस्तान की मीडिया में B.1.617.2 को इंडियन वेरिएंट बताये जानें के बाद संबित पात्रा ने ट्वीट कर बधाई दी और कहा, बधाई हो राहुल गाँधी, कांग्रेस का मिशन पूरा हुआ। बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी और शाशि थरूर समेत कई कांग्रेस नेताओं ने भारत में कोरोना के नए स्ट्रेन को ‘इंडियन वेरिएंट’ कहा था, हालाँकि WHO ने भी इसे गलत करार दिया था इसके बावजूद कांग्रेसी ‘इंडियन वेरिएंट’ कहते रहे।
बीजेपी के अमित मालवीय ने भी ट्विटर पर लिखा कि अंतत: कांग्रेस को खुश होने का कारण मिल गया है। भारत को बदनाम करने के उसके टूलकिट को पाकिस्तान में भी सहयोगी मिल गए हैं। उन्होंने लिखा कि संकेत के तौर पर देखें तो पाकिस्तानी मीडिया ने कोरोना को लेकर जिस शब्द का इस्तेमाल किया है वो कांग्रेस के भारत को बदनाम के लिए बनाए गए टूलकिट से लिया गया है। जो विदेशों में भारत की छवि खराब करने के लिए है। कांग्रेस अपने कुकर्म पर गर्व महसूस कर सकती है।