समग्र समाचार सेवा
अलीगढ़, 31मई। जहरीली शराब के कारण अलीगढ़ जिले में लगातार 2-3 दिन से मौत का तांडव चल रहा है। पांच थाना इलाकों में शुक्रवार से अब तक 50 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें एक पूर्व प्रधान भी शामिल है। वहीं डेढ़ दर्जन और लोगों को तबीयत बिगड़ने पर अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
लेकिन इस मामलें को लेकर कहा जा रहा है कि प्रशासन इस आंकड़ें को छिपाने का प्रयास कर रहा है। प्रशासन ने केवल 25 मौतों की पुष्टि की है। लेकिन इस बीच जिलाधिकारी आवास का घेराव बीते कल मृतकों के परिजनो्ं ने किया और उन्होंने दावा किया गया पोस्टमॉर्टम के बगैर प्रशासन द्वारा कई शवों का अंतिम संस्कार करवा दिया गया है. केवल 51 लोगों का ही पोस्टमॉर्टम किया गया है।
एसएसपी कलानिधि नैथानी के अनुसार इस मामले में कुल 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था जिनमें से अब तक कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जबकि बाकी इनामियों व शराब तस्कर रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में छह टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। वहीं 50 हजार रुपये के इनामी विपिन को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन मुख्य आरोपी ऋषि वर्णा अबतक फरार है।