राहत की खबर- पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 1,27,510 नए केस, देश में एक्टिव केस 20 लाख से भी कम

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 1जून। देश में अब धीरे- धीरे जिंदगी पटरी पर आ रही है। यानि अब कोरोना मामलें की रफ्तार कम हो रही है जिससे जनमानस में राहत की सांस लेनी शूरू की है। बता दें कि बीते 24 घंटों में भारत में कोरोना के 1,27,510 नए मामले देखने को मिले हैं। पिछले 2 महीनों में ये आंकड़ा पहली बार इतना कम हुआ है। इसके साथ ही सक्रिय मामलों की बात करें को ये आंकड़ा 18, 95,520 पर है। 43 दिनों में ये पहली बार है जब सक्रिय मामले 20 लाख से नीचे देखे गए हैं। केवल 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 1,30,572 की कमी आई है।

वहीं 24 घंटों में 2,795 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 3, 31,895 हो गया है।

देश भर में अब तक 2,59,47,629 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। सिर्फ बीते 24 घंटों के दौरान 2,55,287 मरीज ठीक हुए। लगातार 19वें दिन देखा गया कि दैनिक नए मामलों की तुलना में ठीक होने की संख्या लगातार बढ़ रही है। रिकवरी रेट फिलहाल 92.09% पर है और लगातार बढ़ रहा है।
इसके साथ ही देश में वैस्कसीनेश में भी तेजी देखी गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया था कि देश में अब तक कोविड-19 टीके की 21.6 करोड़ से अधिक खुराक लगायी जा चुकी हैं। मंत्रालय ने बताया कि सोमवार को 18-44 साल आयु वर्ग के 12,23,596 लोगों को टीके की पहली खुराक दी गयी जबकि 13,402 को दूसरी खुराक लगायी गयी।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.