चीन में दो-बच्चों की नीति ख़त्म, तीन बच्चे पैदा करने की मिली अनुमति

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
बीजिंग, 1जून। चीन की सरकार ने देश में कम हो रही जनसंख्या को देखकर दो-बच्चों की नीति ख़त्म को खत्म करने का फैसला लिया है। चीन में रहने वाले शादीशुदा जोड़ों को वहां की सरकार ने तीन बच्चे पैदा करने की अनुमति दे दी है, अभी तक चीन में सिर्फ दो बच्चों को ही जन्म देने की इजाजत थी। इस फैसले के पीछे तर्क दिया जा रहा है कि ऐसा करने से समाज में बैलेंस बनाने में मदद मिलेगी।

दरअसल पिछले महीने जारी हुए जनसंख्या के आंकड़ो ने सरकार को चिंता में डाल दिया था, क्योंकि चीन की 1.4 अरब की आबादी मुश्किल से बढ़ रही है और जन्मस्तर भी महज़ प्रति महिला 1.3 बच्चों पर ही रुका हुआ था। जो आने वाले भविष्य के लिए खतरे का संकेत है। साल 2016 में जो बच्चों को जन्म देने की अनुमति के बाद से अभी तक उस फैसले का कोई खास प्रभाव नहीं दिखाई दिया। अब उम्मीद की जा रही है की, इस फैसले के बाद कुछ बदलाव नजर आएगा।

बता दें कि शी जिनपिंग की अध्‍यक्षता में पोलित ब्‍यूरो की बैठक में यह फैसला लिया गया। दरअसल, चीन की आबादी 2019 की तुलना में 0.53 प्रतिशत बढ़कर 1.41178 अरब हो गई है। 2019 में आबादी 1.4 अरब थी। हालांकि इसके अगले साल की शुरुआत से घटने का अनुमान है। चीन की सरकार की तरफ से मंगलवार को जारी की गई सातवीं राष्ट्रीय जनसंख्या जनगणना के अनुसार, चीन के सभी 31 प्रांत, स्वायत्त क्षेत्र और नगरपालिका की आबादी 1.41178 अरब थी।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.