हरिद्वार में जल्द किया जाएगा डी0सी0एच0सी0 का संचालन

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
हरिद्वार,2जून। जनपद हरिद्वार में कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत मरीजों के बेहतर इलाज के लिये जनपद में अनेक डी0सी0एच0सी0 (डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेण्टर) का संचालन किया जा रहा है, जिसके क्रम में पावन धाम आश्रम स्थित कुम्भ मेला द्वारा स्थापित आधार चिकित्सालय का संचालन उत्तराखण्ड सरकार और पतंजलि योगपीठ के सहयोग से किया जा रहा है।

इस चिकित्सालय में कोविड-19 के द्वितीय चरण में काफी संक्रमित लोगों का सफल उपचार किया गया। वर्तमान में जनपद में संक्रमण की घटती दर को देखते हुये, आधार चिकित्सालय में कोविड-19 का कोई भी मरीज भर्ती न होने, अस्थाई निर्माण होने, आगामी मानसून सत्र के दृष्टिगत इस चिकित्सालय को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि पतंजलि के माध्यम से अपना सहयोग शुरू से दिया जा रहा था, उसी दिशा में पतंजलि योगपीठ बाबा बर्फानी अस्पताल के संचालन हेतु रू0 51 लाख (रूपये इक्यावन लाख) की धनराशि का सहयोग करेगी। इसके अतिरिक्त गुरूकुल परिसर में 80 बेड का कोविड-19 के उपचार हेतु डी0सी0एच0सी0(डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेण्टर) विगत माह में केन्द्रीकृत ऑक्सीजन व्यवस्था हेतु निर्माणाधीन थी, वह अब पूर्णकर अन्य संसाधनों के साथ विकसित कर दी गयी है। यह जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी हरिद्वार द्वारा दी गयी है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.