टीवी डिबेट में भाजपा नेता गौरव भाटिया ने कहा अपशब्द, कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी ने दर्ज कराई शिकायत
समग्र समाचार सेवा
रायपुर,4जून। टीवी पर डिबेट के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने जोश में आकर कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक के खिलाफ कुछ ऐसी बातें कह दी है, जिससे कांग्रेस के नेता भड़क उठे हैं और वो नेता के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेताओं ने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि इस मामले में सिविल लाइन थानेदार ने कहा है कि शिकायत प्राप्त हुई है, लेकिन जांच के बाद ही एफआईआर दर्ज की जाएगी।
बता दे कि इस मामले को लेकर कांग्रेस नेताओं ने राज्य महिला आयोग से भी शिकायत करने की बात कही है।