समग्र समाचार सेवा
सैन फ्रांसिस्को, 5जून। फेसबुक ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके अकाउंट को 2 साल के लिए निलंबित कर दिया है। फेसबुक ने कहा कि वह अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को दो साल के लिए निलंबित कर रहा है, क्योंकि उसकी जांच में यह पाया गया कि 6 जनवरी को कैपिटल बिल्डिंग पर हमले से पहले उन्होंने हिंसा को बढ़ावा दिया था।
बता दें कि फेसबुक ने ट्रंप के अकाउंट को कंपनी ने 6 जनवरी को ”अनिश्चितकाल” के लिए बंद कर दिया था, जिससे ट्रंप अब अपने अकाउंट पर कोई पोस्ट नहीं कर सकते थे। जनवरी में जब फेसबुक ने ट्रंप के अकाउंट को बंद किया था तब उसने अपने इस कदम के पक्ष में यूएस कैपिटल (संसद भवन) में हिंसा और भड़कने का हवाला दिया था. एफबी ने कहा था कि उसने ट्रंप के किसी भी पोस्ट के लिए खबर योग्य छूट नीति का इस्तेमाल नहीं किया है. फेसबुक ने हालांकि इस संबंध में टिप्पणी से इनकार किया था।
Facebook suspends Donald Trump's accounts for two years
Read @ANI Story | https://t.co/a2JKruta68 pic.twitter.com/mQtNmk9gdh
— ANI Digital (@ani_digital) June 4, 2021
नेताओं को छूट वाली नीति को खत्म करेगा फेसबुक
फेसबुक अपने सीईओ मार्क जुकरबर्ग के समर्थन वाली उस विवादास्पद नीति को खत्म करने की योजना बना रहा है, जिसमें सोशल नेटवर्किंग साइट पर नेताओं को कुछ निश्चित नियमों से छूट दी गई थी. मीडिया में आयी खबरों में इस बारे में बताया गया. इस नीति के पक्ष में कंपनी की दलील है कि नेताओं के बयान स्वाभाविक रूप से खबर के लायक और जनहित में होते हैं फिर चाहे वे आक्रामक, धमकी भरे या विवादास्पद क्यों न हों. पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट के साथ क्या करना है, सोशल मीडिया कंपनी इस पर विचार कर रही है.