64 वीं बीपीएससी परीक्षा मे सुलतनगंज नोनसर गांव कें एक ही परिवार के पुत्र व पुत्र वधु ने बढ़ाय़ा गांव का गौरव

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
भागलपुर, 7जून। सुलतनगंज के असियाचक पंचायत के नोनसर गांव मे 64 वीं बीपीएससी परीक्षा मे मिथिलेश कुमार सिंह के पुत्र मनिष भारद्वाज ने अनुसूचित जाति एंव अनुसूचित जनजाति कल्याण पदाधिकारी के पद पर चयनित होकर गांव का नाम रोशन किए हैं।वहीं दुसरी ओर मिथलेश सिंह के पुत्र बधु राजबाला सिंह ने बीपीएससी परिक्षा पहली प्रयास मे सफ्लाई इस्पेक्टर के पद पर चयनित होकर गांव का नाम रोशन किए हैं। इस दौरान चयनित मनीष भारद्वाज ने मिडिया को बताया कि इस सफलता का श्रेय ईश्वर, माता, पिता,चाचा, भाई का अहम भुमिका रही हैं। भागलपुर के तिलकामांझी विश्व विद्यालय से बीएससी स्नातक की पढाई की है।
उसके बाद मैंने बिहार सिविल सेवा एंव लोक संघ सेवा कि तैयारी करते हुए 64 वीं बीपीएससी परीक्षा मे सफल होकर अनुसूचित जाति एंव अनुसूचित जनजाति कल्याण पदाधिकारी के पद पर चयनित हुए आगे संघ लोक सेवा की तैयारी कर आईएएस बनने का लक्ष्य रखा हैं ।साथ ही राजबाला सिंह ने बताया कि पहली प्रयास मे 64 वीं बीपीएससी मे सफ्लाई इस्पेक्टर के पद पर चयनित हुए आगे हमारा लक्ष्य हैं कि बिहार प्रशासनिक सेवा मे कार्य करना चाहती हु।अभी मैं वर्तमान मे टीसीएस कंपनी मुंबई मे कार्यरत हुं।और हमारी पढाई महाराष्ट्र के नागपुर से हुई हैं।मेने एमफार्मा की पढाई कि हुई हैं। मिथलेश कुमार सिंह कृषक ,माता वीणा सिंह घृहणी ने बताया कि हमारे पुत्र एंव पुत्र बधु की सफलता पर काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे है।लोगों को संदेश देना चाहता हु कि परिश्रम का फल मिठा मिलता हैं ।इस लिए सभी छात्र एंव छात्राओं से अनुरोध हैं कि परिश्रम करते रहे सफलता जरूर मिलेगी।।
बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग ने रविवार को 64वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षाा का अंतिम रिजल्ट जारी कर दिया है। इसमें कुल 1454 छात्र सफल हुए हैं। ओम प्रकाश गुप्ता टॉपर बने हैं। दूसरे स्थान पर सुपौल के विद्यासागर और तीसरे स्थान पर अनुराग आनंद रहे हैं।

बीपीएससी 64वीं मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। राज्य सरकार के 24 विभागों की विभिन्न सेवाओं, संवर्गों के लिए कुल 1465 पदों के लिए रिक्तियां निकाली गई थी। इसमें से विभिन्न विभागों में अनारक्षित कोटे के कुल 11 पदों को रिक्त रखा गया है। अन्य 1454 पदों पर सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है। बीपीएससी की इस भर्ती परीक्षा के लिए 4 लाख 71 हजार से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.