समग्र समाचार सेवा
जम्मू, 8जून। जम्मू में माता वैष्णो देवी भवन के पास भीषण आग लगने की खबरें सामने आ रही हैं। जानकारी के मुताबिक, कालिका भवन कॉम्प्लेक्स में बने कैश काउंटिंग हॉल में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। इससे कैश काउंटिंग हाल जलकर राख हो गया। इस हॉल में भक्तों द्वारा माता को चढ़ाए गए पैसों की गिनती होती थी।
Jammu & Kashmir | A fire broke out at Mata Vaishno Devi shrine in Katra, today
"The fire has been brought under control," says CEO Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board pic.twitter.com/rRbBdTR0ds
— ANI (@ANI) June 8, 2021
यह आग आज शाम 4 बजे लगी जिसका वीडियो सामने आया है। श्राइन बोर्ड के सीईओ ने बताया कि इसमें किसी की जान-माल को नुकसान नहीं पहुंचा है और जहां आग लगी थी, वहां 10-15 लोग मौजूद थे और ये छोटी घटना थी जिसमें किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है। आग पर काबू पा लिया गया है और स्थिति कंट्रोल में है।
दृश्य दिखाते हैं कि आग वैष्णो देवी मंदिर परिसर के केंद्र में लगी है, जो जम्मू के कटरा में एक विशाल पहाड़ के ऊपर स्थित है।