समग्र समाचार सेवा
भोपाल, 8जून। मध्य प्रदेश में लॉकडाउन को एक बार फिर बढ़ा दिया गया है। राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस बारे में कैबिनेट की एक बैठक में फैसला लिया। राज्य में अब 15 जून तक लॉकडाउन रहेगा, लेकिन इस दौरान लोगों को कई तरह की छूट मिलेगी।
बता दें कि राज्य में कोरोना संक्रमण के नए मामलों से राहत तो मिली है लेकिन एहतियातन बरतने के उद्देश्य से राज्य में लॉकडाउन को बढ़ाया गया है। सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के केवल 571 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,85,767 हो गई है।
Madhya Pradesh: Chief Minister Shivraj Singh Chouhan held a cabinet meeting with his ministers, in Bhopal today.
The ongoing ‘corona curfew’ in the state has been extended till June 15 with certain relaxations. #COVID19 pic.twitter.com/3SfAFsXZbV
— ANI (@ANI) June 8, 2021
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 32 और व्यक्तियों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 8,369 हो गयी है।
जानकारी के मुताबिक प्रदेश के 52 जिलों में से आठ जिलों-विदिशा, कटनी, टीकमगढ़, गुना, डिण्डोरी, खंडवा, अलीराजपुर एवं बुरहानपुर में पिछले 24 घंटों में एक भी नया कोरोना संक्रमित व्यक्ति नहीं मिला। राज्य में कुल 7,85,767 संक्रमितों में से अब तक 7,68,538 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 8,860 मरीजों का इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि सोमवार को कोविड-19 के 1,782 रोगी स्वस्थ हुए।